लगाये जयकारा जय हो गणपति बाप्पा भजन लिरिक्स - Lagaye Jaikara Jai Ho Ganapati Bappa Bhajan Lyrics
लगाये जयकारा जय हो गणपति बाप्पा
गणपति बाप्पा मोरया मंगल मूर्ति मोरया
मंगल तू करता दुखड़े तू हरता,
याहा पहले तुझे ध्याये जो,
सिद्ध काज तू ही उस के है
करता तुझे मन में बसाये जो
लगाये जयकारा बोलो जय हो गणपति बाप्पा
शिव से वरदान मिला है तुझे जो भी ध्याए गा
मिटेगी सारी बाधायेऐसा वर पायेगा
पायेगा किनारा बोलो जय हो गणपति बाप्पा
लगाये जयकारा बोलो जय हो गणपति बाप्पा
जिस पे तू कर देता किरपा गले से लगाता है
दूर दुःख सब हो जाता है भाग्य बन जाता है,
मिलता सहारा बोलो जय हो गणपति बाप्पा,
लगाये जयकारा बोलो जय हो गणपति बाप्पा
शुद्ध मन से वंदन तेरा याहा जो भी करता है
उसकी बाधा और संकट सब पल में तू हरता है,
सही को है तारा बोलो जय हो गणपति बाप्पा
याहा पहले तुझे ध्याये जो,
सिद्ध काज तू ही उस के है
करता तुझे मन में बसाये जो
लगाये जयकारा बोलो जय हो गणपति बाप्पा
लगाये जयकारा जय हो गणपति बाप्पा भजन लिरिक्स
Lagaye Jaikara Jai Ho Ganapati Bappa New Bhajan Lyrics hindi
Singer: Sanjjio Kohli
Lyricist: Shardul Rathod
Thank You for sharing Bhajan and chalisa here. This is what i am searching for long time. Hanuman Chalisa Lyrics was my favorite post here.
जवाब देंहटाएं